रेल भाड़ा में ऐतिहासिक बढोत्तरी
नई दिल्ली | संवाददाता: रेल किराया में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी की है. अच्छे दिन की शुरुआत में ही यात्री किराए में 14.2 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है. जबकि माल भाड़े में ये बढ़ोत्तरी 6.5 फीसदी की होगी.
बढ़ा हुआ किराया शुक्रवार से ही लागू होगा.इस बढ़ोत्तरी के कारण कोल, इंजीनियरिंग, केमिकल, फर्टिलाइजर, यार्न-फाइबर, स्टील प्लांट से जुड़ा कच्चा माल, आयरन ओर पर सीधा असर पड़ेगा.
यह देखना भी दिलचस्प है कि मनमोहन सिंह को हर बात के लिये जिम्मेवार ठहराने और मौनमोहन सिंह कहने वाले नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर क्या तर्क देते हैं. हालांकि अभी तक सरकार ने किरायों को पिछली सरकार का फैसला बताया है.
इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “जो भी करना था वो रेल बजट के दौरान करना चाहिए था. उस समय उन्हें औचित्य बताना चाहिए था. मुझे भी पाँच बार का तजुर्बा है. ये बजट पूर्व नहीं करना चाहिए था. इसका ज़िक्र बजट प्रस्ताव में होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि इससे महँगाई बढ़ेगी और ये आने वाले अच्छे दिनों का संकेत है.