बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में लू से 5 की मौत

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राजधानी रायपुर में लू से 5 लोगों की मौत के साथ गरमी का कहर जारी है.राज्य भर में गरमी के कारण लोगों की हालत खराब हो रही है. राज्य के अधिकांश अस्पतालों में लू के मरीज भर्ती हो रहे हैं. माना जा रहा है कि अगले 24 घंटों तक कम से कम गरमी से राहत की कोई गुंजाइश नहीं है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राजस्थान से पूरी तरह गर्म पश्चिमी हवा आने से पारा और चढ़ा है. पूरे राज्य में लू के कारण तापमान बढ़ा हुआ है.

राज्य के बिलासपुर, रायपुर और चांपा में तापमान 46 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.हालांकि बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है लेकिन राज्य के दूसरे हिस्से सोमवार की सुबह से ही तप रहे हैं. लेकिन मंगलवार तक इसमें राहत आने की संभावना है. उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश और उसी से जुड़े हुये छत्तीसगढ़ में ऊपरी वायु में चक्रवात बना हुआ है. इसके कारण मौसम में थोड़ी राहत मिल सकती है.

error: Content is protected !!