युवा जगत

युवाओं के लिये 3डी स्मार्टफोन

वाशिंगटन | एजेंसी: नई तकनीक के दीवाने युवाओं के लिये अच्छी खबर है. आनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन विश्व का पहला थ्रीडी डिस्पले स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रहा है.

मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, एक यूट्यूब वीडियो में अमेजन ने इस फोन की एक झलकी पेश की है, जिसे 18 जून को वाशिंगटन डीसी से सिएटल में लांच किया जा सकता है.

नया फोन दिखने में आकर्षक होगा और इसके चार कैमरे थ्रीडी तस्वीरें उपलब्ध कराएंगे.

अमेजन पर मौजूद यूट्यूब के वीडियो में कुछ लोग थ्रीडी कैमरे के साथ प्रयोग करते नजर आ रहे हैं.

वर्ज वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, थ्रीडी तकनीक वाले फोन में मानचित्र व होम स्क्रीन तस्वीर को थ्रीडी रूप में देखा जा सकता है.

error: Content is protected !!