कलारचना

मौलिकता में यकीन: अन्नू

मुंबई | एजेंसी: बहुमुखी प्रतिभा के धनी अन्नू कपूर अब ‘शौकीन’ फिल्म के रीमेक में ए.के. हंगल की भूमिका निभाएगें. वह जोर देते हैं कि अपनी भूमिका की तैयारी के लिए बासु चटर्जी निर्देशित फिल्म ‘शौकीन’ (1982) नहीं देखेंगे क्योंकि वह मौलिकता में यकीन रखते हैं.

फिल्म निर्देशक अभिषेक शर्मा रीमेक के लिए उन्हें तैयार कर रहे हैं और परेश रावल, अनुपम खेर, पीयूष मिश्रा सरीखे कलाकारों के साथ ही लीजा हेडन को भी फिल्म में ले लिया है.

‘विकी डोनर’ फिल्म में डॉक्टर बलदेव चड्ढा की भूमिका निभाकर राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले अन्नू ने कहा, “फिल्म का हिस्सा होना एक सम्मान की बात है.”

उन्होंने बताया कि, “मैंने ‘शौकीन’ नहीं देखी है और अब मेरा फिल्म देखने का इरादा भी नहीं है क्योंकि मैं मौलिकता में यकीन रखता हूं. एक अभिनेता होने के नाते आपको किरदार की रूह में उतरना होगा.”

error: Content is protected !!