तकनीक

इको फ्रेंडली मेट्रो स्टेशन

नई दिल्ली | एजेंसी: दिल्ली मेट्रो के विस्तार के तीसरे चरण में आनेवाले सभी स्टेशनों की इमारतें हरित होंगी. जिसमें जल और उर्जा के संरक्षण के तमाम प्रावधान होंगे.

एक आधिकारिक वक्तव्य में मेट्रो ने गुरुवार को कहा कि तीसरे चरण में आने वाले सभी मेट्रो स्टेशनों का निर्माण और डिजाइनिंग हरित इमारत की तरह होगी, जिसमें उर्जा संरक्षण के साथ ही बेहतर कार्बन डाई ऑक्साइड संरक्षण, जल संरक्षण और बेहतरीन कूड़ा प्रबंधन होगा.

तीसरे चरण में लाइन-7 में मजलिस पार्क से शिव विहार को और लाइन-8 में जनकपुरी पश्चिम को बोटेनिकल गार्डेन से जोड़ेगा.

कहा गया है कि स्टेशन की इमारतों की छत उर्जा की बचत के लिए या तो उच्च क्षमता की रिफ्लेक्टिव मेटेरियल की बनी होगी या फिर वनस्पति युक्त लैंडस्केप की होगा. लैंडस्केप में कम जल ग्रहण करने वाले वनस्पति होंगे. रंग-रोगन के लिए स्वास्थ्य अनुकूल रंग का उपयोग किया जाएगा.

मेट्रो स्टेशन के अलावा, 12 सब स्टेशन और मेट्रोकर्मियों के रहने के निवास स्थान को भी इसी तरह बनाने पर दिल्ली मेट्रो गौर कर रहा है.

तीसरा चरण उम्मीदत: 2016 के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है, जिसमें कुल 90 मेट्रो स्टेशन बनेंगे.

error: Content is protected !!