जॉर्डन में दूतावासों पर हमले की साजिश में 11 को जेल
अमान| समाचार डेस्क: जॉर्डन की सुरक्षा अदालत ने देश में पश्चिमी देशों के दूतावासों पर बम हमले की साजिश के लिए दोषी पाए 11 लोगों को चार से 20 साल के कैद की सजा सुनाई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अदालत ने बुधवार को सजा का ऐलान करते हुए कहा कि उक्त 11 अभियुक्तों को पश्चिमी देशों के दूतावासों पर हमले की साजिश करने के साथ-साथ विस्फोटक एवं हथियार रखने का दोषी भी पाया गया है.
दोषी ठहराए गए सभी अभियुक्त तकफीरी गिरोह से संबद्ध हैं, जिसका आरोप है कि मुसलमान अपने धर्म से भटक गए हैं.
कुछ अभियुक्त विस्फोटक बनाने के लिए रासायनिक पदार्थो की खरीद में भी शामिल थे और उन्होंने बम बनाने की विधि इंटरनेट पर डाली थी.
अदालत ने कहा कि उक्त 11 अभियुक्तों ने वर्ष 2012 के आखिर में जॉर्डन में पर्यटकों पर हमले एवं उनके अपहरण, अमेरिकी दूतावास तथा अमान में कुछ शॉपिंग मॉल पर बम हमले की साजिश की थी.