मोदी नवाज मुलाकात से अमरीका खुश
वाशिंटगन | समाचार डेस्क: मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात की अमरीका ने तारीफ की है. अमरीका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच हुई मुलाकात का स्वागत करते हुए कहा कि अमरीका दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच वार्ता और सहयोग बढ़ाने के सभी प्रयासों की सराहना एवं समर्थन करता है.
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “हम भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता तथा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उनकी ओर से उठाए गए सभी कदमों का स्वागत करते हैं.” उन्होंने कहा, “हम भारत और पाकिस्तान की जनता के लिए दोनों देशों द्वारा आर्थिक अवसर मुहैया कराने के प्रयासों की सराहना करते हैं, जिससे क्षेत्र में स्थिरता एवं समृद्धि आएगी तथा क्षेत्र अधिक सुरक्षित बन पाएगा.”
साकी ने नवाज के मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने और इसके बाद द्विपक्षीय वार्ता करने के संदर्भ में कहा, “हम निश्चित रूप से सप्ताहांत की इस खबर का समर्थन और प्रशंसा करते हैं.” क्या अमरीका ने इस बैठक के पहले और इस दौरान किसी तरह की भूमिका निभाई है, इस पर साकी ने कहा, “नहीं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है.”
आतंकवाद के सफाए में बांग्लादेश और पाकिस्तान को एक समान महत्वपूर्ण माने जाने के मोदी के संदेश पर साकी ने कहा, “हम आगे होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे.”
उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से हम विश्वभर में आतंकवाद के सफाए के लिए किए जा रहे प्रयास को समर्थन देते हैं, लेकिन मैं घटनाओं को लेकर किसी तरह की भविष्यवाणी नहीं करना चाहती, जो अभी नहीं हुई है.” यह पूछे जाने पर कि क्या अमरीका विदेशों में जमा भ्रष्ट भारतीय राजनेताओं के काले धन को स्वदेश लाने में मोदी सरकार की सहायता करेगा, साकी ने कहा, “जैसे ही हमारी द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम तय होता है, हम अपने मुद्दों पर बात करेंगे.”