छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ का रिक्रिएशन पार्क अंतिम चरण में

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अंर्तराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल व रिक्रिएशन पार्क जून में बन कर तैयार हो जाएगा. रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा डेव्हलेपर के माध्यम से रायपुरा के 19 एकड़ क्षेत्र में विकसित किए जा रहे इस रिक्रिएशन पार्क में अब अंतिम चरण का कार्य किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ शासन के आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव संजय शुक्ला ने रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एस.एस. बजाज के साथ इसका अवलोकन किया.

प्राधिकरण के मुख्य अभियंता जे.एस. भाटिया ने अधिकारियों को बताया कि यहां मुख्य रुप से ड्रॉई जोन, वॉटर जोन, टनल जिसमें शॉपिंग एरिया है तथा क्लब हाऊस तैयार किया जा रहा है. ड्रॉई जोन में बड़ा झूला, टॉय ट्रेन, गो – कार्ट, ऑक्टोपास, ओपन थियेटर, रिवर केप (एनाकोंडा) स्ट्रॉकिंग कार, होगा. वॉटर जोन में स्वीमिंग पूल, बेबी पूल, वेव पूल, वॉटर राईड्स, बोट क्लब व रेन डांस होगा. टनल शॉपिंग क्षेत्र में 42 दुकानें बनाई गई है जो भूमिगत तल पर है. ड्रॉई जोन, वॉटर जोन, टनल शॉपिंग एरिया सभी जून के अंत बन कर तैयार हो जाएगें. इसके अतिरिक्त एक क्लब हाऊस भी प्रस्तावित है जिसका कार्य शीघ्र ही शुरु कर दिसंबर 2014 तक पूर्ण किया जाएगा.

आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव संजय शुक्ला ने स्थल भ्रमण के दौरान कहा कि स्वीमिंग पूल व रिक्रिएशन पार्क के डेव्हलपर कंपनी पंचामृत इंटरटेंनमेंट प्रा. लिमिटेड कोलकाता के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि परिसर में पार्किंग व्यवस्था को भी सुनिश्चित करें तथा किसी भी स्थिति में जून तक इसे पूरा तैयार कर लिया जाए ताकि इसका लोकार्पण करवाया जा सके. भ्रमण के दौरान प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी शरीफ मोहम्मद, मुख्य अभियंता जे.एस. भाटिया सहित प्राधिकरण के इंजीनियर्स उपस्थित थे.

error: Content is protected !!