महंगाई घटाएंगे अरुण जेटली
नई दिल्ली | संवाददाता: भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने महंगाई कम करने का वादा किया है. अपना पदभार ग्रहण करने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के सामने चुनौतियां स्पष्ट हैं. विकास को फिर से पटरी पर लाने, महंगाई को रोकने और राजकोषीय मजबूती पर जोर होगा.
अरुण जेटली ने कहा कि उन्हें अहसास है कि वह मुश्किल समय में इकॉनमी की बागडोर संभाल रहे हैं. मोदी सरकार को मिले स्पष्ट जनादेश में एक आशा की भावना छिपी है. ऐसे राजनीतिक बदलाव से वैश्विक व घरेलू निवेशकों में अच्छे संकेत गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता अगले दो महीनों में ऐसे फैसले लेने की है, जिसका असर जनता को साफ नज़र आये.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में हमारी नीतियां जल्दी ही जनता के सामने होंगी. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई घटाने और विकास को आगे बढ़ने की कोशिश के बीच सामंजस्य की जरुरत है. जेटली का कहना था कि उनका सारा ध्यान इस बात पर होगा कि देश की आम जनता को मोदी सरकार के निर्णयों का साफ लाभ मिले.