मोदी से डरे नहीं मुसलमान
मुजफ्फरनगर | समाचार डेस्क: शिया मौलवी कल्बे सादिक ने कहा है कि मुसलमानों को नरेंद्र मोदी से डरने की ज़रुरत नहीं है. उन्होंने सहारनपुर जिले के चिलकाना गांव में कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की मानसिकता बदल जाएगी.
कल्बे सादिक ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमान आज भी इसलिये पिछड़े हैं क्योंकि उनके भीतर शिक्षा का प्रचार-प्रसार नहीं हो पाया है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर देते हुये कहा कि आज की तारीख में मुसलमानों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना ही होगा. यह समय की ज़रुरत है.
शिया मौलवी कल्बे सादिक ने कहा कि धर्म को लेकर हरेक को इस मुल्क में छूट है कि वह अपने तरीके से इबादत करे. यह भारत की परंपरा है. उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि मुस्लिम जमात अपने बच्चों को अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे. शिया मौलवी कल्बे सादिक ने मुसलमानों ने उच्चतर शिक्षा संस्थानों की स्थापना के लिये भी आगे आने की बात कही.