पास-पड़ोस

एमपी: सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए धराया

इंदौर | एजेंसी: मध्य प्रदेश के धार जिले में पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त की इंदौर इकाई ने पुलिस उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) को शनिवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है.

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक-इंदौर के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के दो लोगों प्रताप और अमर सिंह के बीच मारपीट हुई. दोनों को पुलिस चौकी उमरबन में उपनिरीक्षक पवन पांडे ने कार्रवाई के नाम पर बैठा लिया और छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की.

उपनिरीक्षक द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पीड़ितों के परिजन राधेश्याम ने लोकायुक्त के इंदौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की.

इस शिकायत के आधार पर लोकायुक्त दल ने शनिवार को पवन पांडे को पुलिस चौकी उमरबन में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. आरोपी के विरुद्घ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!