देश विदेशराष्ट्र

अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हमला

हेरात | एजेंसी: अफगानिस्तान में शुक्रवार को भारतीय वाणिज्यदूतावास पर अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया. इस बीच, विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भारतीय वाणिज्यदूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.

‘बीबीसी’ के अनुसार, घटना हेरात शहर की है, जहां हथियारबंद हमलावारों ने तड़के 3.30 बजे हमला किया. हमलावरों ने पहले वाणिज्यदूतावास के भीतर घुसने की कोशिश की और बाद में पास की इमारत से हमला किया. फिलहाल हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है.

इस बीच, नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अफगानिस्तान के हेरात शहर स्थित भारतीय वाणिज्यदूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, “भारतीय वाणिज्यदूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. हमला अब भी जारी है. कोई भी विस्तृत जानकारी हमला रुकने के बाद ही दी जा सकती है.”

error: Content is protected !!