छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 90 फीसदी प्रत्याशियों की जमानत जब्त

रायपुर | एजेंसी: लोकसभा चुनाव लड़ने वाले 211 प्रत्याशियों में भाजपा और कांग्रेस के 22 प्रत्याशी को छोड़कर बाकी के 189 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. इनके अलावा कोई भी प्रत्याशी वैध मतों का 1/6 हिस्सा भी प्राप्त नहीं कर पाया.

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों पर कुल 211 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. 1996 के बाद यह प्रत्याशियों की सर्वाधिक संख्या है. चुनाव जीतने वाले 11 प्रत्याशियों के अलावा उनसे पराजित होने वाले 11 प्रत्याशियों की ही जमानत बची है.

तीसरे स्थान पर रहकर सर्वाधिक वोट जांजगीर-चांपा के दूजराम बौद्ध ने सवा लाख से ज्यादा वोट हासिल किए लेकिन फिर भी वैध मतों का 1/6वां हिस्सों का आकड़ा प्राप्त नहीं कर सके.

लोकसभा चुनाव में 5 सीटों पर नोटा तीसरे स्थान पर रहा लेकिन विधानसभा चुनाव की तुलना में नोटा के खाते में लगभग आधे वोट ही पड़े हैं. छह माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में नोटा को 4 लाख 3 हजार वोट मिले थे. जबकि इस चुनाव में 11 लोकसभा क्षेत्रों में नोटा के खाते में सिर्फ 2 लाख 24 हजार 889 वोट पड़े हैं.

error: Content is protected !!