चुनाव विशेषराष्ट्र

मोदी संघी विचारधारा के प्रतिनिधि: राहुल

बिलासपुर | एजेंसी: राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं.

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक एम.एस.गोलवल्कर का जिक्र करते हुए कहा कि उनका मानना था कि भारत ने महिलाओं को मतदान का अधिकार देकर बहुत बड़ी गलती कर दी है.

उन्होंने अडाणी कंपनी समूह के साथ मोदी के कथित रिश्ते की आलोचना की और सवालिया लहजे में कहा कि इस व्यावसायिक प्रतिष्ठान ने गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में 40,000 करोड़ रुपये कमाए हैं.

राहुल ने कहा, “आप उस व्यवसायी से पूछें कि कितने रोजगार का सृजन इसने किया है.”

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू की उपस्थिति में प्रेस वार्ता के दौरान राहुल ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर मुफ्त इलाज के अधिकार को उपलब्ध कराने का वादा किया.

बिलासपुर हमीरपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है जहां कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर आए रजिंदर राणा को भाजपा के मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ खड़ा किया है. राज्य की चार लोकसभा सीटों पर सात मई को मतदान होना है.

error: Content is protected !!