चुनाव विशेषराष्ट्र

मोदी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज

अहमदाबाद | एजेंसी: चुनाव आयोग के आदेश के बाद गुजरात पुलिस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

इससे पहले चुनाव आयोग ने गुजरात के अधिकारियों को मोदी को एक मतदान केंद्र के समीप अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह प्रदर्शित करने के कारण आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था.

आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में इस दृश्य को प्रसारित करने वाले टीवी चैनलों और इलेक्ट्रानिक माध्यमों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा था.

एक मतदान केंद्र के समीप मीडिया से बातचीत करने के दौरान मोदी ने पार्टी का चुनाव चिन्ह लहराया जिसके बाद कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई है. पूरी बातचीत के दौरान मोदी चुनाव चिन्ह लहराते रहे.

नियमानुसार चुनावी आचार संहिता के अंतर्गत किसी भी राजनीतिक पार्टी को मतदान केंद्र के अंदर और आसपास पार्टी का चुनाव चिन्ह प्रदर्शित करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि यह मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है

error: Content is protected !!