छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ को 4 नई ट्रेनों की सौगात

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ को बुधवार को 4 नई ट्रेनों की सौगात मिली है. रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने बजट के बाद एक बार फिर से कई नई ट्रेनों को जोड़ा है. बुधवार को लोकसभा में रेल बजट संबंधी चर्चा के दौरान रेल बजट-2013 में घोषित नयी गाड़ियों के अतिरिक्त देश के विभिन्न भागों को जोड़ते हुए अनेक नयी ट्रेनों की घोषणा की गई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चार नयी ट्रेनों की भी घोषणा की गई हैं. ये ट्रेने हैं- बिलासपुर-जोधपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक), रायपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) व्याहा अमृतसर और दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) व्याहा बलिया. इसके अतिरिक्त बजट 2013-14 में घोषित पुरी-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) को द्वि-साप्ताहिक चलाने की घोषणा की गई है.

इसके अलावा रेलमंत्री ने जिन नई ट्रेनों की घोषणा की है, उनमें दिल्ली-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस (साप्ताहिक), हटिया-रांची-यशवंतपुर (साप्ताहिक), जोधपुर-सामदारी-भिल्डी पैसेंजर (दैनिक), मुंबई-कराईकल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया चेन्नई, नागापट्टिनम, नागपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया भोपाल-नागदा-कोटा, ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया द्वारका, टाटा-विशाखापटटनम एक्सप्रेस (साप्ताहिक), वाराणसी-शक्तिनगर लिंक एक्सप्रेस (दैनिक), छपरा-आनंद विहार (टर्मिनस) एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया बलिया, राजकोट-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (साप्ताहिक), अंबाला कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस (दैनिक) वाया जगादरी, सहारनपुर, एर्णाकुलम-कोल्लम मेमू वाया कोटटायम, एर्णाकुलम-कोल्लम मेमू वाया एलेप्पी, टंडूर-सिकंदराबाद मेमू, यशवंतपुर-सिकंदराबाद (सप्ताह में तीन बार) शामिल हैं. ये 19 रेलगाड़ियां कब शुरु होंगी, इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

इन नई ट्रेनों के अलावा 3 ट्रेनों का विस्तार किया गया है. ये हैं- त्रिवेन्द्रम-कोझीकोड जन शताब्दी कन्नूर तक, शोराणूर-कोझीकोड पैसेंजर त्रिचूर तक और पटना-सासाराम एक्सप्रेस भभुआ रोड तक. इनके अलावा जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये हैं, उनमें इंदौर-पुणे एक्सप्रेस (तीन की बजाय चार दिन), मंगलौर-काचेगुडा एक्सप्रेस (सप्ताह में एक की बजाय दो दिन), लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोचुवेलि एक्सप्रेस (सप्ताह में एक की बजाय दो दिन), पुरी-अजमेर एक्सप्रेस वाया आबू रोड (सप्ताह में एक की बजाय दो दिन), करीमनगर-तिरूपति एक्सप्रेस (सप्ताह में एक की बजाय दो दिन) शामिल हैं.

error: Content is protected !!