पास-पड़ोस

ओडिशा में पुनर्मतदान जारी

भुवनेश्वर | एजेंसी: ओडिशा में उन नौ मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को पुनर्मतदान हो रहा है, जहां धांधली और अन्य अनियमितताओं के आरोपों के कारण 17 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया बाधित हुई थी.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ज्योति प्रकाश दास ने आईएएनएस को बताया, “पुनर्मतदान सुबह सात बजे शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ. सुबह नौ बजे तक 14 फीसदी मतदान हुआ है.”

उन्होंने बतया कि कटक जिले के छह मतदान केंद्रों, क्योंझर जिले के दो और केंद्रपाड़ा के एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान हो रहा है.

राज्य की 21 लोकसभा सीटों और 147 विधानसभा सीटों के लिए 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को मतदान हुआ था.

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) द्वारा इन नौ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से छेड़छाड़ और हेराफेरी की गई थी.

error: Content is protected !!