राष्ट्र

बेनी-कटियार को आयोग का नोटिस

नई दिल्ली | एजेंसी: निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी नेता विनय कटियार और केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए नोटिस थमाया है.

जहां वर्मा के खिलाफ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘आक्रामक’ टिप्पणी करने का आरोप है, वहीं कटियार को समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खां के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए नोटिस थमाया गया है.

दोनों को 26 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा गया है. जवाब देने में विफल रहने पर आयोग ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

आयोग ने उत्तर प्रदेश के चुनाव अधिकारियों की शिकायतों के आधार पर नोटिस जारी किया है.

error: Content is protected !!