राष्ट्र

राजीव-संजय गांधी को अल्लाह ने दी सज़ा

लखनऊ | एजेंसी: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री व समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने शुक्रवार को बिजनौर में एक रैली के दौरान कहा कि राजीव गांधी और संजय गांधी की मौत अल्लाह द्वारा दी गई उनको सज़ा है.

आजम ने कहा कि राजीव गांधी ने बाबरी मस्जिद के प्रवेश द्वारों को खोलने के आदेश दिए थे जबकि संजय गांधी ने आपातकाल के दौरान बल प्रयोग कर नसबंदी कार्यक्रम चलवाया और इसलिए दोनों को अल्लाह ने सजा दी.

गौरतलब है कि संजय गांधी वर्ष 1980 में एक विमान दुर्घटना में मारे गये थे जबकि 21 मई 1991 में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी.

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी परिवार के अलावा आजम ने नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला. आजम ने मोदी की शादी पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो आदमी अपनी पत्नी का नहीं हो सका वह देश का क्या होगा.

उल्लेखनीय है कि करगिल युद्ध को लेकर आजम के बयान के बाद शुक्रवार शाम को चुनाव आयोग ने उनके उप्र में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दिया है. आजम के अलावा भाजपा के उप्र प्रभारी अमित शाह पर भी यह प्रतिबंध लगाया गया है.

error: Content is protected !!