छत्तीसगढ़रायपुर

नक्सली चुनाव लड़ें तो दिक्कत नहीं: रमन

रायपुर | एजेंसी: डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि नक्सली अगर हिंसा छोड़कर चुनाव लड़ते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में वोटों का ध्रुवीकरण भाजपा के पक्ष में होगा. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और राजग की सरकार बनना तय है. नक्सली अगर हिंसा छोड़कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शांतिपूर्ण ढंग से शामिल होते हैं और चुनाव लड़ते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है.

सिंह ने कहा कि हम पहले भी नक्सलियों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शांतिपूर्ण ढंग से शामिल होने और चुनाव लड़ने की अपील कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि नक्सली अगर हिंसा का रास्ता छोड़कर चुनाव में हिस्सा लेते हैं तो नक्सल पीड़ित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण विकास का माहौल बनेगा. लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हर कोई चुनाव में अपनी बात जनता तक रख सकता है.

डा. रमन सिंह ने एक समाचार चैनल से बातचीत में दावा किया कि छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद चार चुनाव हुए हैं जिसमें से तीन चुनावों में जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है. इस चुनाव में भी भाजपा शानदार प्रदर्शन करेगी और सभी 11 सीट पर जीत दर्ज करेगी.

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा होती रहती है. अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी इन मुद्दों पर चर्चा होती है.

उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार और तेज होगी. नक्सलियों के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि चुनाव कोई भी लड़े, जैसी उसकी पृष्ठभूमि होगी, जनता उसी आधार पर वोट करती है. इस बार नए मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. हमें उम्मीद है कि ये नए वोटर भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे.

error: Content is protected !!