खेल

डेविस कप में होगा भारत-सर्बिया मुकाबला

नई दिल्ली | एजेंसी: डेविस कप टेनिस वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में भारत को सर्बिया से भिड़ना है. भारत को 12 से 14 सितम्बर तक होने वाले इस मुकाबले में 2013 में फाइनल तक पहुंची सर्बियाई टीम की मेजबानी करनी है.

सर्बियाई टीम भारत में खेलते हुए लगातार सातवें साल वर्ल्ड ग्रुप में बने रहने का प्रयास करेगी. सर्बियाई टीम के लिए यह बड़ी अनापेक्षित स्थिति है क्योंकि इस टीम ने 2010 के बाद से डेविस कप में क्वार्टर फाइनल या फिर उससे बेहतर स्थान हासिल किया है.

भारत के लिए यह डेविस कप की मुख्य धारा में लौटने का वक्त है. भारत ने 2012 और 2013 एशिया-ओसेनिया जोन ग्रुप-1 में बिताया है.

भारत ने इस साल डेविस कप में शानदार प्रदर्शन किया है. उसने पहले दौर में चीनी ताइपे पर 5-0 से जीत हासिल की और फिर कोरिया को बुसान में 3-1 से हराया.

सर्बिया के खिलाफ भारत को नई और बड़ी चुनौतियों को सामना करना पड़ेगा. सर्बियाई टीम को वर्ल्ड ग्रुप के पहले दौर के मुकाबले में बेशक स्विट्जरलैंड के हाथों हार मिली है लेकिन इसके बावजूद यह टीम पहले जैसी सशक्त बनी हुई है.

error: Content is protected !!