देश विदेश

पॉवेल का इस्तीफा तनाव में नहीं: अमरीका

वॉशिंगटन | एजेंसी: अमेरिका ने भारत में अपने राजदूत नैंसी पॉवेल के अचानक इस्तीफे की वजह तनाव होने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि यह भारत और अमेरिका के बीच ‘हाल के दिनों में उपजे किसी तरह के तनाव से संबद्ध नहीं है.’

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “इसके पीछे कोई बड़ा कारण नहीं है.” उन्होंने यह भी कहा कि पॉवेल का इस्तीफा भारत-अमेरिका संबंध में किसी तनाव का संकेत नहीं है.

हार्फ ने कहा कि पॉवेल ने ‘राष्ट्रपति ओबामा को अपना इस्तीफा सौंपा है क्योंकि वे कुछ समय से इसकी योजना बना रही थीं और वे मई के अंत से पहले अपने घर डेलवर में आराम करेंगी.’

हार्फ ने कहा है, “यह 37 वर्षो के सम्मानजनक करियर का अंत है और मैं समझती हूं कि 37 वर्षो बाद उन्हें रिटायर होने का हक है.” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन मैं उन अफवाहों को खारिज करना चाहती हूं कि यह मामला उनके रिटायरमेंट की योजना के अलावा और किसी बात से संबंधित नहीं है.”

error: Content is protected !!