ओडिशा: बीजद का प्रचार कर रहा अधिकारी निलंबित
भुवनेश्वर | एजेंसी: ओडिशा के कंधमाल जिले के एक अधिकारी को सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) का प्रचार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जांच में पता चला कि अधिकारी बीजद के पक्ष में प्रचार कर रहा था.
जिलाधिकारी एन. तिरुमला नायक ने बताया कि राजधानी भुनेश्वर से 200 किलोमीटर दूर खजुरियापाड़ा के सरकारी अस्पताल में सांख्यिकीय सहायक के रूप में कार्यरत ब्रजमोहन पटनायक को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया.
ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटों और 147 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 10 एवं 17 अप्रैल को दो चरणों में मतदान कराए जाने हैं. कंधमाल में मतदान पहले चरण में होगा.