खेलरायपुर

जूनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी 28 से रायपुर में

रायपुर | एजेंसी: जूनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप के 21वें संस्करण का आयोजन 28 से 31 मार्च तक रायपुर के अग्रसेन धाम में होगा. छत्तीसगढ़ तलवारबाजी संघ द्वारा आयोजित इस चैम्पियनशिप में 20 वर्ष से कम आयु के बालक और बालिका खिलाड़ी शामिल होंगे.

चार दिवसीय स्पर्धा में 30 राज्य व संस्थानों के 650 खिलाड़ी शामिल होंगे. स्पर्धा के आयोजन सचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि उद्घाटन समारोह 28 मार्च को शाम 5.30 बजे होगा. स्पर्धा के बाद जो जूनियर टीम बनेगी वह विश्व कप में शिरकत करेगी.

चैम्पियनशिप के पहले दिन की शुरुआत पुरुष वर्ग में ईपी के टीम मुकाबलों से होगी. इसके बाद फाइल के टीम मुकाबले जबकि महिला वर्ग के सैबर के टीम इवेंट होंगे. स्पर्धा के दूसरे दिन भी टीम इवेंट के बचे मुकाबले होंगे. स्पर्धा के तीसरे व चौथे दिन व्यक्तिगत मुकाबले खेले जाएंगे.

छत्तीसगढ़ ने जूनियर राष्ट्रीय स्पर्धा में अब तक दो पदक जीते हैं. शीला देवांगन ने बालिका ईपी के व्यक्तिगत मुकाबलों में 2010 में रजत जीता था जबकि बालक टीम ने फाइल इवेंट में कांस्य जीता.

error: Content is protected !!