देश विदेश

पाकिस्तान-तालिबान के बीच सीधी बातचीत

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान सरकार और तालिबान शांति वार्ता समिति के प्रतिनिधि बुधवार को उत्तरी वजीरिस्तान के लिए रवाना हो गए. वे वहां तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) शूरा के नामित सदस्यों से पहली बार सीधी बातचीत करेंगे.

समाचार पत्र डॉन ऑनलाइन के मुताबिक तालिबान सूत्रों ने कहा कि सरकारी समिति के साथ वार्ता की पूरी तैयारी कर ली गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक टीटीपी की पांच सदस्यीय समिति सरकारी दल के साथ बात करेगी. बैठक के स्थान की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

सरकारी प्रतिनिधियों में शामिल हैं -कारी शकील, आजम तारिक, मौलवी जाकिर, कारी बाशिर और अन्य सदस्य. इससे पहले मंगलवार को एक प्रस्तावित वार्ता खराब मौसम के कारण टाल दी गई थी.

error: Content is protected !!