चुनाव विशेषराष्ट्र

कांग्रेसी घोषणापत्र में स्वास्थ्य-आवास पर ज़ोर

नई दिल्ली | एजेंसी: कांग्रेस ने 2014 लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया जिसमें स्वास्थ्य और आवास के अधिकार का वादा किया गया है.

बुधवार को दिल्ली में पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि इसे पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के देश के विभिन्न स्थानों के लोगों से बातचीत करने के बाद तैयार किया गया है.

सोनिया ने कहा, “राहुल ने देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों से संपर्क किया और उनके सुझाव और इच्छाओं को जाना. सभी सुझावों को उसमें शामिल करना आसान नहीं था, लिहाजा हम अन्य सुझावों को अगले कुछ दिनों में पेश करेंगे.”

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि घोषणापत्र में समाज के सभी वर्गो, किसानों, अनुसूचित जाति-जनजातियों, महिलाओं और बच्चों की जरूरतों पर ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा, “यह दस्तावेज आगे की तरफ देखता है. यह देश की जनता की जरूरतों पर ध्यान देता है.”

उधर भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने इस घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि “पूरा घोषणा पत्र अविश्वसनीय है और उसमें गंभीरता नहीं है. यह घोषणा पत्र नहीं, बल्कि झूठ का एक पुलिंदा है. यह देश की जनता का अपमान है.”

error: Content is protected !!