रामदेव को योग महोत्सव पर नोटिस
नई दिल्ली | एजेंसी: चुनाव आयोग ने मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव को ‘योग महोत्सव’ के राजनीतिकरण पर नोटिस जारी किया है. यह महोत्सव रविवार को आयोजित किया गया था.
उत्तरी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी मोना प्रुथी ने कहा, “हमने शहादत दिवस के उपलक्ष्य में योग महोत्सव का आयोजन करने की अनुमति दी थी, लेकिन इसकी निगरानी करने वालों ने हमें इस बात का पर्याप्त सबूत दिया है कि इसका राजनीतिकरण किया गया था.”
राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया जिससे यह राजनीतिक हो गया. यहां तक कि योग गुरु ने भाजपा को 20 करोड़ मत दिलाने का वादा किया.
प्रुथी ने कहा, “यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक एजेंडे वाला कार्यक्रम था.” रामदेव को 27 मार्च तक जवाब देने के लिए कहा गया है.