ओडिशा: नक्सली नेता की पत्नी लड़ेगी चुनाव
भुवनेश्वर | एजेंसी: ओडिशा के कुख्यात नक्सली नेता रहे सब्यसाची पांडा की पत्नी सुभाश्री दास बुधवार को क्षेत्रीय पार्टी अमा ओडिशा में शामिल हो गईं.
दास ने कहा कि अमा ओडिशा की विचारधारा ने उन्हें पार्टी में शामिल होने की प्रेरणा दी. वह अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में रनपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं.
अमा ओडिशा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी प्रमुख सौम्या रंजन पटनायक की मौजूदगी में दास ने लगभग डेढ़ सौ समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली.
दास नक्सलियों के साथ जुड़े होने के आरोप में दो साल जेल की सजा भी काट चुकी हैं. अप्रैल 2012 में अदालत ने उन्हें आरोपों से बरी किया.
जेल से छूटने के बाद से दास रनपुर में सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं. उनके ससुर रमेश पांडा मार्क्सकवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के टिकट से तीन बार रनपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.
ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटों और 147 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 10 एवं 17 अप्रैल को होने हैं.