सीएसपी खुदखुशी मामले में जज टोप्पो निलंबित
बिलासपुर | समाचार डेस्क: सीएसपी देव नारायण पटेल की आत्महत्या मामले में जज ए.टोप्पो को निलंबित कर दिया गया है
शनिवार को एक फास्टट्रैक कोर्ट ने टोप्पो को निलंबित किया और अदालत की पूर्णपीठ ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं. अदालत के आदेश के अनुसार टोप्पो मामले की जांच पूरी होने तक निलंबित रहेंगे.
गौरतलब है कि जगदलपुर के सीएसपी देवनारायण पटेल ने 24 फरवरी की रात सर्विस रिवाल्वर से पत्नी को दो गोलियां मारने के बाद खुदकुशी कर ली थी. इस हादसे में देवनारायण पटेल के दोनों बच्चे भी घायल हुए थे, जिनका इलाज रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में चल रहा है.
इस हादसे के इसके एक दिन पहले पटेल का टोप्पो से विवाद हुआ था जिसमें पटेल पर एडीजे टोप्पो से मारपीट करने का आरोप लगा था. बताया जाता है कि घटना के वक्त टोप्पो नशे में थे.
उच्च न्यायालय ने घटना के तीसरे ही दिन टोप्पो को बिलासपुर अटैच कर दिया था और विजिलेंस के रजिस्ट्रार से पूरे मामले की जांच करवाई थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर टोप्पो के खिलाफ कार्रवाई की गई.