कोरबाछत्तीसगढ़बिलासपुर

लिंक में यात्री ज़हरखुरानी का शिकार

कोरबा | अब्दुल असलम: रेल विभाग एवं रेलवे पुलिस की लाख समझाईश के बाद भी कई यात्री सबक नही ले रहे हैं और ज़हरखुरानी का शिकार हो रहे हैं. हालिया मामला झारखंड के गढ़वा जिला निवासी शंभू यादव नामक एक व्यक्ति का है.

बताया जा रहा है कि शंभू रविवार को वह विशाखापट्नम से बिलासपुर आने के लिए लिंक एक्सप्रेस मे सवार हुआ था. यात्रा में उसने अपने पास बैग रखा हुआ जिसमें कुछ कपडे व हजारों रुपये थे लेकिन वह यात्रा के दौरान जहर खुरानी का शिकार हो गया. माना जा रहा है कि उसे कोई नशीली चाज पिलाकर वारदात को अंजाम दिया गया.

इसके बाद उसे नशीली चीज पिलाने वाला वह अज्ञात शख्स शंभू का बैग ले भागा. कोरबा आरपीएफ का कहना है कि पीडित यात्री शंभू यादव को बिलासपुर से गाडी बदलना था लेकिन बेहोशी के कारण वो सीधे कोरबा पहुच गया जहां आरपीएफ के जवानो ने जिला अस्पताल मे उपचार के लिये भर्ती कराया गया. इधर चांपा पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है.

error: Content is protected !!