छत्तीसगढ़रायपुर

सिमी कार्यकर्ता 24 तक रिमांड पर

रायपुर | एजेंसी: आतंकी संगठन सिमी को सहयोग करने के आरोप में जेल में बंद 14 आरोपियों की न्यायिक हिरासत अदालत ने 24 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है.

हिरासत अवधि खत्म होने पर आरोपियों को सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 3, 7, 10, 11, 13, 15, 16, 18 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 212, 216, 121, 124 (क), 153 (ए) भादवि और 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

साथ ही इंडियन मुजाहिद्दीन के खजांची धीरज साव को भी अदालत में पेश किया गया, उसे भी अब 24 मार्च को ही न्यायिक हिरासत खत्म होने पर अदालत में पेश किया जाएगा.

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपियों में मो.दाउद खान, अब्दुल वाहिद, अब्दुल अजीज, शेख अजीज उल्ला, रोशन शेख, हैयात खान, शेख हबीब उल्ला, मो.असलम खान, शुभान खान, मोइनुद्दीन कुरैशी, मो.सईद, मो.उमेर, सलीम अहमद, मो.शेर अली शामिल हैं, जबकि अजहर उर्फ अजहरुद्दीन और मो.उमेर सिद्दीकी एनआईए की हिरासत में पटना में हैं.

error: Content is protected !!