बाज़ार

विदेशी पूंजी भंडार 95 करोड़ डॉलर बढ़ा

नई दिल्ली | एडेंसी: देश का विदेशी पूंजी भंडार 28 फरवरी 2014 को समाप्त सप्ताह में 95.46 करोड़ डॉलर बढ़कर 294.3602 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,271.5 अरब रुपये के बराबर है.

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े से यह जानकारी मिली. विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 3.36 करोड़ डॉलर बढ़कर 266.902 अरब डॉलर हो गया, जो 16,567.1 अरब रुपये के बराबर है.

बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है.

आलोच्य अवधि में स्वर्ण भंडार 90.23 करोड़ डॉलर बढ़कर 20,978 अरब डॉलर हो गया, जो 1,302.1 अरब रुपये के बराबर है.

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 1.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.4687 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 277.4 अरब रुपये के बराबर है.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 57 लाख डॉलर बढ़कर 2,011.5 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 124.9 अरब रुपये के बराबर है.

error: Content is protected !!