राष्ट्र

नौसैना प्रमुख डी के जोशी का इस्तीफा

नई दि्ल्ली | एजेंसी: भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल डी. के. जोशी ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. रक्षा मंत्रालय द्वारा उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है.

नौसेना प्रमुख ने पिछले कुछ महीनों के दौरान नौसेना में हुई दुर्घटनाओं की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए यह कदम उठाया है.

सरकार ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. यह जानकारी रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में दी गई है.

इससे पहले आईएनएस सिंधुरत्न में बुधवार सवेरे दुर्घटना होने के कारण भारतीय नौसेना के सात नाविक घायल हो गए जबकि दो लापता पाए गए हैं. दुर्घटना के समय पनडुब्बी पानी के भीतर थी

मुंबई से 50 समुद्री मील (करीब 80 किलोमीटर) दूर अरब सागर में दुर्घटना के समय पनडुब्बी पर 94 नाविक सवार थे. दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

error: Content is protected !!