सीरिया में 100 से अधिक आतंकी ढेर
दमिश्क | एजेंसी: सीरिया में राजधानी दमिश्क के पूर्वी इलाके बुधवार को सेना के जवानों ने सौ से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय मीडिया एवं पैन-अरब अल-मयदीय टेलीविजन ने बताया कि दमिश्क के ईस्टर्न घोउटा इलाके के अल-अताइबे उपनगर में सैनिकों ने घात लगाकर आतंकवादियों को मार गिराया.
रिपोर्ट में कहा गया कि मारे गए आतंकवादी अल-कायदा प्रेरित नुसरा फ्रंट के सदस्य थे.
इधर, अधिकारिक समाचार एजेंसी एसएएनए ने बताया कि सैनिकों को खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर योजनाबद्ध तरीके से घात लगाकर नुसरा फ्रंट और तथाकथित इस्लाम ब्रिगेड के आतंकवादियों को मार गिराया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों में ज्यदातर सउदी अरब, कतर और चेचन्या के नागरिक हैं. सैनिकों ने आतंकवादियों के हथियार भ जब्त कर लिए हैं.
ऐसी खबरें हैं कि हजारों सीरियाई विद्रोहियों को सीरिया-जॉर्डन सीमा पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उन्हें दमिश्क में हमले के लिए तैयार किया जा रहा है.