छत्तीसगढ़

स्मार्ट कार्ड से 50 हजार तक के इलाज होंगे

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में स्मार्ट कार्ड के जरिए अब 30 हजार की जगह 50 हजार तक का इलाज हो सकेगा.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने इस निर्णय की जानकारी विधानसभा में दी है. उन्होंने यह भी कहा कि ईएसआईसी के लिए 100 बिस्तर वाले अस्पताल के लिए राज्य सरकार ने तीन जिलों में जमीन दी है.

श्री अग्रवाल ने बिरगांव में भी अस्पताल शुरु करने की घोषणी की है. उन्होने बताया कि जमीन की कीमत बाजार मूल्य के अनुसार तय की जाती है और अगर कहीं विसंगति होती है तो कलेक्टर को इस बाबत निर्देश दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों की कमी पूरी करने के लिए दूसरे उपाय़ों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है.

श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि महिला स्व सहयता समूहों को गणवेश सिलाई का काम व ट्रेनिंग देने तखा घरेलू कामकाजी महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए अलग से मंडल भी बनाए जाएगा.

राज्य में बढ़ती शराबखोरी के बारे में उन्होंने कहा कि कानून के जरिए शराबबंदी तो नहीं की जा सकती है इसीलिए सामाजिक परिवर्तन के जरिए सरकार शराबबंदी करने का प्रयास कर रही है.

error: Content is protected !!