राष्ट्र

केजरीवाल ने इस्तीफा दिया

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले अरविंद दिल्ली विधानसभा में दिल्ली जनलोकपाल बिल पेश नहीं कर पाए जिसके बाद उन्होंने सचिवालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने इस्तीफा देने के संकेत दे दिए थे.

इसके बाद केजरीवाल सीधे आम आदमी पार्टी दफ्तर पहुंचे और अपने इस्तीफे का एलान कर दिया. इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल ने कहा कि जनलोकपाल पर ऐसी हज़ारों कुर्सियां कुर्बान.

इससे पहले शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस के जनलोकपाल बिल का विरोध करने से दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं हो पाया. दिल्ली विधानसभा में भारी हंगामे के बीच बिल के विरोध में 42 मत पड़े जबकि पक्ष में सिर्फ 27 मत ही मिले.

विरोध में सदस्यों की संख्या अधिक देख विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था दी कि विधेयक पेश नहीं माना जाएगा.

विधेयक पेश पेश नहीं होने के कारण यह तय माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे देंगे. गौरतलब है कि केजरीवाल ने गुरुवार को ही कहा था कि यदि विधानसभा में विधेयक पारित नहीं हो पाया तो वे इस्तीफा दे देंगे.

error: Content is protected !!