पास-पड़ोस

भोपाल: उपायुक्त आवास पर लोकायुक्त का छापा

भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश में पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. राजधानी भोपाल में राजस्व विभाग के उपायुक्त आर. के. द्विवेदी के आवास पर दी गई दबिश में अनुपातहीन करोड़ों की संपत्ति मिलने का पता चला है.

लोकायुक्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह द्विवेदी के गुलमोहर कॉलोनी स्थित आवास पर दबिश दी गई. द्विवेदी के आवास से लोकायुक्त दल को 10 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. इन दस्तावेजों के जरिए द्विवेदी का एक होटल व एक फैक्टरी होने का भी पता चला है.

लोकायुक्त के अधिकारियों के अनुसार द्विवेदी के आवास से जो दस्तावेज मिले हैं, उनके आधार पर संपत्तियों का पता किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर करोड़ों की संपत्ति का आकलन किया गया है. छापे की कार्रवाई जारी है.

error: Content is protected !!