राष्ट्र

असम के आतंकी हमले में एक शहीद

गुवाहाटी | संवाददाता: असम के सोनितपुर जिले में मंगलवार को उग्रवादियों ने पुलिस के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया. हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई जबकि पांच कांस्टेबल घायल हुए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के उग्रवादियों ने बतासीपुर इलाके में पुलिस दल पर हमला किया.

सोनितपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुलजार हुसैन उग्रवादी हमले में मारे गए. पांच अन्य पुलिस कांस्टेबल भी हमले में घायल हुए. पुलिस ने कहा, “हमला मंगलवार सुबह आठ बजे के लगभग हुआ था.”

पुलिस ने बताया कि घायल कांस्टेबलों में से तीन की हालत चिंताजनक है और उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. जबकि दो का इलाज तेजपुर के सिविल हॉस्पीटल में कराया जा रहा है. असम के सरकार विरोधी उग्रवादी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड ने हमले की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है.

error: Content is protected !!