देश विदेश

किर्गिस्तान-चीन सीमा पर 11 आतंकी मारे गए

बिशकेक | समाचार डेस्क: किर्गिस्तान की सीमा सेवा के मुताबिक, किर्गिस्तान की सेना ने चीन की सीमा के पास 11 आतंकवादियों को मार गिराया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राज्य सीमा सेवा के प्रमुख रैंबरदीव दुयिशेंबीव ने शुक्रवार को यहां एक प्रेस वार्ता में बताया कि किर्गिस्तान-चीन सीमा से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पिकरतिक में शिविर रेंजर अलेक्जेंडर बरिकिन ने बंदूक और चाकू लिए हुए नकाबपोश आतंकवादियों को देखा. आतंकवादियों ने अलेक्जेंडर की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी.

बाद में सीमा सुरक्षा बलों ने सभी आतंकवादियों को घेर लिया और आतंकवादियों के आत्मसमर्पण से इंकार के बाद हुई मुठभेड़ में सभी आतंकवादी मारे गए.

किर्गिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है.

error: Content is protected !!