बस्तर

मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए

रायपुर | एजेंसी: बस्तर संभाग के जिला कांकेर के कोयली बेड़ा इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. पुलिस ने तीन भरमार बंदुकें, मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया है. मुठभेड़ गुड़ाबेड़ा के जंगलों में हुई.

बताते हैं कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला पुलिस की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इसमें दो जवान जख्मी हुए थे. इनको कवर करने के लिए कोयलीबेड़ा से डीएफ और बीएसएफ की 41वीं बटालियन के जवान गश्त पर निकले थे. सुबह गुड़ाबेला के जंगलों में इस टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से कई घंटे तक गोलीबारी हुई.

तलाशी के लिए गश्ती पर टीम आगे बढ़ी तो उनको दो शव मिले और साथ ही उसी स्थल पर तीन भरमार बंदूक, एक मोबाइल, गोली व अन्य दैनिक उपयोगी का सामान मिला. गश्ती टीम शव व सामान को लेकर कोयलीबेड़ा पहुंची.

पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र दास भी सूचना पर कोयलीबेड़ा के लिए पुलिस टीम रवाना हो गए. घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र दास ने कहा कि मुठभेड़ में कुछ नक्सलि मारे गए हैं लेकिन इसकी संख्या कितनी है, फिलहाल कहा नहीं जा सकता.

error: Content is protected !!