देश विदेश

अमरीका में तूफान, न्यूजर्सी में आपातकाल लागू

वाशिंगटन | समाचार डेस्क: अमरीका के पूर्वोत्तर हिस्से में मंगलवार को आये बर्फीले तूफान से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. इस तूफान के कारण न्यूजर्सी, वर्जीनिया, पेंसिल्वेनिया और वाशिगटन डी.सी. में कई स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया गया है.

मंगलवार को आये तूफान की वजह से 3,000 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं या उनमें देरी हुई. अमरीका की नेशलन वेदर सर्विस के अनुसार, बर्फीले तूफान के कारण क्षेत्र में तापमान में गिरावट के साथ ही हल्के से लेकर भारी हिमपात का सबब बनेगा. बर्फीला तूफान बुधवार शाम तक रहने की संभावना है.

तूफान के चलते अधिकतम 30 सेंटीमीटर हिमपात होने की आशंका है. तापमान करीब पांच डिग्री सेंटीग्रेड लुढ़कने की आशंका है.

क्षेत्र में बर्फीले तूफान से प्रभावित सरकारी कर्मियों को मंगलवार को भी घरों में ही बने रहने के लिए कहा गया. सोमवार को मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस की छुट्टी थी.

न्यूजर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने भर्फीले तूफान को देखते हुए आपातकाल की घोषणा कर दी है. वहा सरकारी दफ्तरों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.

वर्जीलिया तथा कनिक्टीकट के नागरिकों से यात्रा न करने की चेतावनी दे दी गई है.

error: Content is protected !!