छत्तीसगढ़

भाजपा की नक्सलियों से सांठगांठ: कांग्रेस

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सत्तारूढ़ भाजपा की नक्सलियों से सांठगांठ होने का आरोप लगाते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. बघेल ने सोमवार को पत्रवार्ता में कहा कि हाल ही में गिरफ्तार नक्सली धर्मेद्र और नीरज के भाजपा नेताओं से संबंध की बात किसी से छिपी नहीं है.

उन्होंने भाजपा सांसद सोहन पोटाई और विधायक विक्रम उसेंडी का नाम लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ किए जाने की मांग की है.

राज्य कांग्रेस प्रमुख ने प्रदेश सरकार पर फर्जी आंकड़े प्रस्तुत कर कृषि कर्मण पुरस्कार हथियाने का आरोप भी लगाया.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रविवार की शाम कहा था कि भाजपा पदाधिकारियों का नक्सलियों के साथ जुड़ाव होने की जांच पुलिस कर रही है. यह एक गंभीर मामला है.

error: Content is protected !!