बस्तरसुकमा

सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

रायपुर | संवाददाता: सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है. पुलिस ने नक्सलियों के तीन बंदूके भी बरामद की है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को गश्ती दल लौट रहा था, उसी समय नक्सलियों ने पुलिस बल को निशाना बनाया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में कुछ लोग घायल भी

हुये हैं. सीआरपीएफ तथा कोबरा पुलिस की टीम ने इस मुठभेड़ के बाद इलाके में नक्सलियों की तलाश के लिये सघन सर्चिंग अभियान चलाया है.

गौरतलब है कि सुकमा इन दिनों नक्सलियों के लिये सबसे सुरक्षित पनाहगार बना हुआ है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी पूरे बस्तर में सुकमा के इलाके में ही नक्सलियों की सर्वाधिक सक्रियता नज़र आई है. फिलहाल बस्तर

के पूरे इलाके में केंद्रीय सुरक्षा बल की 22 बटालियन तैनात हैं. 4 बटालियन की तैनाती इसी साल की गई है.

error: Content is protected !!