रिश्वतखोर जेई गिरफ्तार
बिलासपुर | एजेंसी: बिलासपुर जिले में गुरुवार को एसीबी की टीम ने जेई रंगनाथ लहरे को 8000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मामला तखतपुर जनपद का है.
एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक एस.पी.करोसिया ने बताया कि गनियारी गांव के निवासी रामाधार वर्मा ने एंटी करप्शन ब्यूरो की बिलासपुर इकाई में शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी सावित्री वर्मा गनियारी ग्राम पंचायत की सरपंच है. उसने ग्राम पंचायत स्तर से श्मशान घाट में शेड का निर्माण एवं कन्याशाला में शौचालय का निर्माण कराया गया था. निर्माण कार्य पूरा हो चुका था.
मूल्यांकन कर रिपोर्ट देने के लिए उसने जेई रंगनाथ लहरे से संपर्क किया तो उन्होंने 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की. उसे पकड़वाने की नीयत से उससे बात की गई. अंतत: आरोपी 8000 रुपये रिश्वत लेने को सहमत हुआ और रुपये लेकर 16 जनवरी को अपने तख्तपुर स्थित जनपद कार्यालय में बुलाया.
पूर्व सूचना के आधार पर एसीबी की टीम ने दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. उससे रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई.
पुलिस ने पीसी एक्ट 1988 की धारा 7,13(1)डी व 13(2) के तहत मामला दर्ज कर रंगनाथ लहरे को गिरफ्तार कर लिया.