छत्तीसगढ़सरगुजा

40 लाख की जूदेव की मूर्ति

जशपुर |संवाददाता: घर वापसी चला कर देश भर में मशहूर हुये पूर्व मंत्री स्व. दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद मूर्ति जशपुर शहर में लगाई जाएगी. मूर्ति पर 40 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. इसके लिये प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. मूर्ति स्थापना की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने की थी.

पिछले साल अगस्त में दिलीप सिंह जूदेव का दिल्ली में निधन हो गया था. 8 मार्च 1942 को जन्मे दिलीप सिंह जूदेव केंद्र में मंत्री भी रहे और अपने निधन के समय बिलासपुर के सांसद थे.

नगरपालिका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जेएस राठिया ने कहा कि जूदेव की मूर्ति के लिये स्थल चयन कर लिया गया है. पहले जेल तिराहे के पास मूर्ति लगाने की जगह तय की गई थी. इसके बाद तय किया गया कि अब रणजीता स्टेडियम के पास जूदेव की मूर्ति लगाई जाएगी.

जूदेव की एक मूर्ति कुनकुरी में भी लगाने की योजना है. हालांकि इस बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

error: Content is protected !!