कलारचना

मिस लवली के प्रदर्शन को मिली मंजूरी

मुंबई | एजेंसी: फिल्मकार अशीम अहलूवालिया की प्रशंसित फिल्म ‘मिस लवली’ भारत में ए प्रमाणपत्र के साथ प्रदर्शन के लिए तैयार है.

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इसमें कोई बड़े उलटफेर किए बिना इसे चार कट लगाने के बाद पास कर दिया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में मूलरूप से 157 कट लगाने का प्रस्ताव रखा था.

एक बयान में सूत्र ने कहा, “इससे पूर्व केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म में अभद्र भाषा और कामुक विषय सामग्री पर आपत्ति जताई थी. लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि कोई भी उत्तेजक सामग्री अनावश्यक नहीं है इसलिए उन्होंने फिल्म के सिर्फ दृश्य ब्लर्ड किए.”

अहलूवालिया इस सुधार से खुश हैं और उन्होंने सेंसर बोर्ड की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “जब मैंने ‘मिस लवली’ बनाई तो कभी भी भारत में इसके प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी. मुझे यकीन नहीं हुआ कि सेंसर बोर्ड मुझे इतनी वयस्क विषयवस्तु के साथ फिल्म प्रदर्शन की अनुमति देगा. मैं अंत में गलत साबित होकर खुश हूं.”

‘मिस लवली’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, निहारिका सिंह और अन्य कलाकार हैं. फिल्म 17 जनवरी को प्रदर्शित होनी है.

error: Content is protected !!