‘आप’ भाजपा के लिये चुनौती:आरएसएस
हैदराबाद |समाचार डेस्क: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मे ‘आप’ को भाजपा के लिये संकट करार दिया है. गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष के माध्यम से संघ प्रमुख ने पार्टी को संदेश दिया है कि आम आदमी पार्टी को गंभीरता से ले तथा विधानसभा चुनावों में जीत से ज्यादा खुश होनें की जरूरत नहीं.
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भाजपा नेताओं को नसीहत दी है कि आम आदमी पार्टी से सीख ले अन्यथा लोकसभा चुनाव का नतीजा मन माफिक नहीं होगा. संघ प्रमुख ने भाजपा के काम करने के तरीके पर नाराजगी जाहिर की. मोहन भागवत ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी भी समुचित ढ़ंग से नहीं की गई है.
हैदराबाद में आरएसएस से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक थी. जिसमें आरएसएस की ओर से मोहन भागवत, सचिव सुरेश जोशी, राम माधव तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी उपस्थित थे.
यह माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर संघ ने यह बैठक रखी थी. आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस बैठक का अहम मुद्दा भाजपा की तैयारी को लेकर था. जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आम आदमी पार्टी को भाजपा के लिये चुनौती करार दिया.