पास-पड़ोस

सीबीआई जांच की मांग पर लाठीचार्ज

भोपाल | एजेंसी: व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युकां कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई. इसके अलावा 40 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

युवक कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर विधानसभा भवन पर पहुंचकर प्रदर्शन करना चाहते थे. विधानसभा की ओर बढ़ते युकां कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में रोका तो कार्यकर्ताओं व पुलिस में झड़प हो गई.

पुलिस ने युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ते हुए लाठियां बरसा दी. लाठीचार्ज से कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. वहीं 40 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. युकां नेता रश्मि पवार का कहना है कि राज्य सरकार उन्हें अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित कर रही है.

व्यापमं द्वारा प्री मेडीकल टेस्ट, शिक्षक भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई है. पीएमटी मामले की विशेष कार्यदल कर रही है. युकां की मांग है कि इन परीक्षाओं में हुए घोटालों की जांच सीबीआई से कराई जाए.

error: Content is protected !!