पास-पड़ोस

सर्द हवाओं ने बढ़ाई सिहरन

भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश में हुई बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट और सर्द हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है. सोमवार को भी राज्य में धूप और बदली का आना जाना लगा हुआ है, पर बीच बीच में निकल रही धूप ठंड से थोड़ी राहत दे रही है.

राज्य के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को हुई बारिश और रविवार को आसमान पर बादलों का डेरा होने से ठंड का असर बढ़ा है. वहीं, सोमवार को आसमान पर बादलों की आवाजाही सर्द हवाएं सिहरन पैदा कर रही हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में राज्य का मौसम तो शुष्क रहेगा मगर कोहरा बढ़ने के आसार हैं.

बीते दो दिनों में ठंड का असर राज्य में पहले से अधिक बढ़ा है. बीते 24 घंटों में राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 23़ 3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, इंदौर का अधिकतम तापमान 24.3 तथा न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री, ग्वालियर का अधिकतम तापमान 17.2 तथा न्यूनतम 12.3 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 21.7 तथा न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

error: Content is protected !!