केजरीवाल सरकार ने जीता विश्वासमत
दिल्ली | एजेंसी: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पाँच दिन पुरानी सरकार ने विश्वामत जीत लिया है. आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के पक्ष में 37 वोट पड़े जिनमें 28 आप के, 8 कांग्रेस के और एक वोट जदयू विधायक का था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 32 विधायकों ने विश्वास मत के खिलाफ वोट किया.
इससे पहले सरकार की तरफ से दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया। सिसोदिया ने कहा कि आप के पास राष्ट्रीय राजधानी पर शासन करने का ‘नैतिक जनादेश’ हासिल है। उन्होंने कहा, “हम सरकार बनाने की जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं, लेकिन हमारे पास 28 सीटें ही हैं जिससे हम कश्मकश की स्थिति का सामना कर रहे हैं।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता डॉ. हर्षवर्धन ने विश्वास मत का विरोध करते हुए आप से यह बताने के लिए कहा कि आखिर वह कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने के लिए क्यों मजबूर हुई।